फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक दर्जन दमकल ने पाया आग पर काबू

0
377
A huge fire broke out in a factory, a dozen fire engines brought the fire under control
A huge fire broke out in a factory, a dozen fire engines brought the fire under control

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में स्थित धाबास में रविवार शाम को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से करीब एक दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपए का केमिकल व मशीनरी जल कर राख हो गई। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बुझाने के प्रयास में दो कर्मचारी झुलस गए। झुलसे कर्मचारियों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार धाबास में शाम करीब 5.33 बजे एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें करीब दो किमी दूर से ही नजर आ रही थी। आग की सूचना पर बिंदायका से 2, वीकेआई से 1, मानसरोवर से 5, बाइस गोदाम से 2 और झोटवाड़ा से दो दमकल मौके पर पहुंची। दमकलों ने करीब एक घंटे से ज्यादा के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी देवांग ने बताया कि आग लगने के दौरान फैक्ट्री में चार लोग काम कर रहे थे। आग लगते ही दो लोग बाहर आ गए और एक महिला व एक पुरूष आग बुझाने में जुट गए। आग की लपटों में घिरने से दोनों झुलस गए। दमकल कर्मियों ने मिलकर उनको बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार जारी है।

यह फैक्ट्री मोहित आहुजा की है। इसमें प्रिटिंग प्रेस के काम आने वाले उपकरणों की मरम्मत की जाती है। आग से लाखों रुपए के उपकरण जल कर राख हो गए। फैक्ट्री में हुए नुकसान की जानकारी ली जा रही है। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here