युवक का अपहरण कर मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
297

जयपुर। बिंदायका थाना ने कार्रवाई करते हुए काम के बहाने बुलाकर एक युवक का अपहरण कर मारपीट कर नगदी-बाइक व मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए रुपये,एटीएम कार्ड ,मोबाइल बरामद किया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया और एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना ने कार्रवाई करते हुए काम के बहाने बुलाकर मूलचंद रैगर राम विहार कॉलोनी निवासी का अपहरण कर मारपीट कर नगदी-बाइक व मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया ने बताया कि पीड़ित के पास एक अनजान नम्बर से कॉल आया। कॉल कर्ता ने कहा कि एक डीपीसी का काम करना है। इस पर वह व्यक्ति के बताए जगह पर पहुंचा। वहां से वह युवक को लेकर बालाजी सिटी पहुंचा तो वहां पर उसे तीन युवक राकेश, अजय और सुखविंदर सिंह मिले। तीनों ने उसे जबरन कार में पटक लिया और उसके साथ मारपीट कर आंखों पर पट्टी बांध दी और हाथों को रस्सी से बांध दिया।

मारपीट के बाद बदमाशों ने उससे मोबाइल, 23 हजार रुपए, बाइक सहित अन्य सामान छीन लिया। आरोपी उसके साथ मारपीट कर मारुति नगर में पटककर फरार हो गए। इस पर पीड़ित ने किसी तरह खुद को चंगुल मुक्त करवाकर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित किया और बापर्दा गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here