साईमय हुई जयपुर नगरी……..गूंजे साईं बाबा के जयकारे, धूमधाम से मनाया साईं बाबा का पाटोत्सव

0
303
Sai Baba's Patotsav celebrated with great pomp
Sai Baba's Patotsav celebrated with great pomp

जयपुर। जयपुर शहर में रविवार को साईं बाबा का धूमधाम से पाटोत्सव मनाया। यह आयोजन बापू नगर के मोती पार्क में स्थित साई बाबा मंदिर प्रांगण में हुआ। इस दौरान साईं बाबा का विशेष श्रृंगार किया और फूल बंगले की झांकी सजाई गई। इस बार एक मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांच करवाई करवाई। यह मेडिकल लाइफ सेल डायग्नोस्टिक और सिंघल हेल्थ होम केयर की तरफ से लगाया।

आयोजन से जुड़े संजीव शर्मा ने बताया कि महोत्सव के दौरान दो फरवरी(बसंत पंचमी)की सुबह 9 बजे से पादुका पूजन हुआ। यह पूजा-अर्चना दो घंटे तक चली। साथ ही बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए। इसके अलावा मेडिकल लाइफ सेल डायग्नोस्टिक और सिंघल हेल्थ होम केयर की तरफ एक मेडिकल का आयोजन भी गया। जिसमें विशिष्ठ चिकित्सकों की टीम की ओर से कैंप में पधारे लोगों का जांच परीक्षण भी किया । वहीं मध्यान्ह आरती के बाद भंडारा प्रसादी शुरू हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त पंगत में बैठकर प्रसादी पाई।

इस बीच साई भक्ति संध्या का आयोजन भी हुआ। इस दौरान मालवीय नगर भाजपा विधायक काली चरण सराफ,सिविल लाईन्स विधायक गोपाल शर्मा,नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, उप महापौर पुनीत कर्णावत, डिप्टी जनरल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक जयपुर के धमेन्द्र कुमार सहित हजारों की सख्ंया में श्रृद्धालु शामिल हुए।

कार्यक्रम संयोजक श्वेता शर्मा ने बताया कि श्री साईं धाम के 19वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत एक फरवरी को काकड़ यात्रा व मंगल स्नान के साथ हुई थी। पहले दिन एक फरवरी को काकड़ आरती व मंगल स्नान और हवन किया गया। इसके बाद साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here