पशु चोरी करने वाले मेवात के कुख्यात मेव गैंग के तीन तस्करों को पकडा

0
280
Three smugglers of Mewat's notorious Meo gang, who stole cattle, were arrested
Three smugglers of Mewat's notorious Meo gang, who stole cattle, were arrested

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशु चोरी करने वाले मेवात के कुख्यात मेव गैंग के तीन तस्करों को पकड़ा है। पुलिस जांच मे सामने आया है कि आरोपी पूर्व में भी गौ तस्करी के मामले में पकड़े जा चुके है। आरोपियों पूछताछ में कई वारदातों को खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशु चोरी करने वाले मेवात के कुख्यात मेव गैंग के नीना निवासी नगर जिला डीग,असदुद्दीन निवासी नगर जिला डीग और सलमान निवासी बरसाना उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित जयपुर में रहकर अलग-अलग जगहों पर मजदूरी करने बहाने पशुओं के भाडों की रैकी कर वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here