जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 15 लाख रुपए ठगने के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो के फर्जी डीवाईएसपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी श्रीनिवास राव चौबे दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी रामनगरिया थाना इलाके में किराए का फ्लैट लेकर रह रहा था। आरोपी ने अपनी कार पर भारत सरकार की नेम प्लेट लगा रखी है। पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया है। आरोपी ने जेडीए और वित्त विभाग में नौकरी लगने का झांसा देकर की लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस के अनुसार तिलक नगर भरतपुर निवासी नितिन ने मामला दर्ज करवाया कि श्रीनिवास चौबे ने उसे व उसके दोस्तों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उससे कई बार में 15 लाख रुपए ठग लिए। रुपए मांगने पर आरोपी पहले तो आनाकानी करता रहा और फिर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
आरोपी ने प्रति मेंबर पांच लाख रुपए लिए थे। आरोपी ने पूछताछ में एक दर्जन से ज्यादा ठगी की वारदात करना कबूल किया है। आरोपी खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो में उच्च पद पर आसीन बताता था