थार और स्कॉर्पियो से स्टंट करना पड़ा भारी, ग्यारह काली थार और तीन स्कॉर्पियो जब्त कर सात स्टंटबाज किए गिरफ्तार

0
161

जयपुर। राजधानी जयपुर में स्टंटबाजों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसकी एक मिसाल करधनी थाना पुलिस ने पेश की है। जहां सड़कों को रेस ट्रैक समझने वाले नवयुवकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्यारह काली थार और तीन स्कॉर्पियो जब्त की है। यही नहीं सात स्टंटबाज चालकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर काली थार और स्कॉर्पियो से स्टंट करने के वीडियो वायरल हो रहे थे। ये स्टंट न केवल खतरनाक थे, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी थाना अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह राणावत की देखरेख में करधनी थाना प्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिछले दो दिनों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान काले शीशों वाली तेज रफ्तार गाड़ियों पर नकेल कसते हुए ग्यारह थार और तीन स्कॉर्पियो जब्त की और स्टंटबाजी करने वाले सात चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

स्टंटबाजी से जेल की सवारी

युवाओं के लिए यह मामला एक बड़ा सबक बन सकता है। महज सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में स्टंट करना अब जेल की सजा में बदल सकता है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि सड़क पर स्टंटबाजी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here