छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर जयपुर में होगी भव्य भगवा रैली

0
488
A grand saffron rally will be held in Jaipur on Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti
A grand saffron rally will be held in Jaipur on Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti

जयपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर 19 फरवरी को जयपुर में एक भव्य भगवा रैली का आयोजन किया जाएगा। यह ऐतिहासिक रैली शिवाजी महाराज के शौर्य और उनके हिंदवी स्वराज के सपने को साकार करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारत क्रांति मिशन के विलासराव भाऊ पंगारकर, विजय काकडे पाटिल, सुशील जाधव,शशांक शर्मा,कीर्ति राठौर दी।

इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मंत्री एवं जनसेवक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन वीर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बलिदान, रणनीतिक कुशलता और राष्ट्रप्रेम को सम्मान देने हेतु किया जा रहा है।

शिवाजी महाराज की मूर्ति निकलेगी रथ पर सवार

इस आयोजन का सबसे विशेष आकर्षण शिवाजी महाराज की भव्य मूर्ति, जो रथ पर सवार होकर जयपुर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। इस दौरान सड़कों पर केसरिया ध्वज लहराएंगे और जय शिवाजी, जय भवानी के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गूंज उठेगा।

गौरवशाली व्यक्तियों का होगा सम्मान

कार्यक्रम में समाज के उन प्रबुद्ध नागरिकों, जनसेवकों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में योगदान दिया है। यह सम्मान उनके प्रयासों को सराहने और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है।

शहर में दिखेगा भगवा उत्सव का माहौल

भगवा रैली के दौरान संपूर्ण जयपुर शहर केसरिया रंग में रंगा नजर आएगा। ऐतिहासिक धरोहरों, चौकों और प्रमुख मार्गों को भगवा ध्वजों और रोशनी से सजाया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वीर रस के कवि सम्मेलनों और शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से शिवाजी महाराज के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का संकल्प लिया जाएगा। जयपुर वासियों से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और अधिक से अधिक संख्या में भगवा रैली में भाग लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here