रजिस्ट्री लिपिक पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
110

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाड़ी टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर जिला अलवर के कनिष्ठ सहायक ( रजिस्ट्री लिपिक) दिनेश मीणा को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भिवाडी टीम को पीडित दी शिकायत दी कि उसने अपने प्लाट की रजिस्ट्री 31 जनवरी 2025 को करवाई गई थी। जहां उप पंजीयक बहादुरपुर एवं कार्यालय में पदस्थापित कार्मिकों की ओर से रजिस्ट्री देने के नाम पर उसके प्लाट को कॉमर्शियल बताकर पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

जिस पर एसीबी भिवाडी टीम के उप अधीक्षक पुलिस (टीएलओ)परमेश्वर लाल की ओर से ट्रेप की कार्रवाई करते हु कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर जिला अलवर के कनिष्ठ सहायक ( रजिस्ट्री लिपिक) दिनेश मीणा को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। वहीं सहायक प्रशासनिक अधिकारी-रीडर यतेन्द्र को एसीबी ट्रेप की भनक देखने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा उप पंजीयक बहादुरपुर भानुश्री की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here