March 16, 2025, 12:45 pm
spot_imgspot_img

एयरटेल ने किया नोकिया के साथ 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिवाइसेज़ के विस्तार के लिए अनुबंध

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने पूरे भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) और वाई-फाई सलयूशन के विस्तार हेतु नोकिया और क्वालकॉम के साथ एक अनुबंध किया है। इस समझौते के तहत, नोकिया एयरटेल को अपने 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) आउटडोर गेटवे रिसीवर और वाई-फाई 6 एक्सेस पॉइंट की आपूर्ति करेगा, जो क्वालकॉम मॉडेम-RF और वाई-फाई 6 चिपसेट्स पर आधारित होंगे।

इस पहल का उद्देश्य उन क्षेत्रों में बेहतर ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करना है, जहां फाइबर कनेक्टिविटी या तो सीमित है या उसे लागू करना चुनौतीपूर्ण है। भारत में फाइबर कनेक्टिविटी की सीमित पहुंच और डिजिटल सेवाओं की बढ़ती मांग के कारण, 5जी नेटवर्क के माध्यम से फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड एक्सेस का उपयोग एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभर रहा है।

चीफ टेक्निकल ऑफिसर , भारती एयरटेल, रंदीप सेखों ने इस बारे में कहा, “नोकिया और क्वालकॉम के साथ यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के लिए एक उत्कृष्ट नेटवर्क अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। हमें पूरा विश्वास है कि नोकिया के 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस और वाई-फाई 6 एक्सेस पॉइंट समाधान हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने में विशेष रूप से उन क्षेत्रों में हमारी मदद करेंगे जहां ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सीमित है।”

प्रेसिडेंट, फिक्स्ड नेटवर्क्स, नोकिया, सैंडी मोटले ने कहा, “भारत का विशाल क्षेत्रफल और जनसंख्या घनत्व ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए अनूठी चुनौतियां पेश करता है। उन जगहों पर जहां फाइबर नेटवर्क स्थापित करना मुश्किल है, वहां एफडब्ल्यूए विश्वसनीय वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान कर सकता है।

नोकिया और क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज़ के सहयोग से विकसित हमारे 5जी एफडब्ल्यूए और वाई-फाई 6 सलयूशन एयरटेल के ग्राहकों को फाइबर जैसी स्पीड प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे, जो आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक है। हम भारती एयरटेल के इस विजन का हिस्सा बन कर उत्साहित हैं, जिससे अधिक से अधिक समुदायों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ा जा सके।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles