जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित खातियों कि ढाणी के पास 1 फरवरी को आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में विश्वकर्मा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को दो फरवरी को पुलिस ने आरोपी राकेश शर्मा, कालूराम जाट और अजय मीणा को गिरफ्तार किया था, वही,अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे ते जहां पुलिस टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थी इसी दरमियान गुरुवार को पुलिस ने एक आरोपी को और गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि लिए 1 फरवरी को अजमेर दिल्ली हाईवे पर परिवहन विभाग का उड़नदस्ता वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक गैस टैंक करने अचानक ब्रेक लगा दिए थे जिससे पीछे आ रहा एक कंटेनर उससे टकरा गया था इस दौरान चालक और केबिन में फंस गया, जिन्हें केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया. हादसे से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ के साथ मारपीट कर दी थी जहां भीड़ में कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।
वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी हरकत में आए और मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने गुरुवार को 36 वर्षीय मुरारीलाल शर्मा पुत्र भगवान सहाय शर्मा निवासी गांव पोखरिवाला तहसील आमेर पुलिस थाना दौलतपुरा को गिरफ्तार किया है और अन्य बाकी आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक, 1 फरवरी को आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार के साथ ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की थी। वर्दीधारी आरटीओ इंस्पेक्टर और अन्य परिवहन कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। आरटीओ इंस्पेक्टर की ओर से मारपीट करने, गाली-गलौच करने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज करवाया गया था. इस घटना का वीडियो भी बनाया गया था।
कुछ लोगों ने धौंस जमाकर परिवहन अधिकारियों और कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा करने का प्रयास किया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था, घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई थी। वही बताया कि हमारी पुलिस टीम में अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है जिससे मारपीट करने वाले आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
वही बता दे की इस हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने हादसे का जिम्मेदार आरटीओ इंस्पेक्टर को बताया। उनका आरोप था कि आरटीओ इंस्पेक्टर बेतरतीब तरीके से चालान काट रहे थे। ऐसे में डर के मारे ट्रक चालक ने कंटेनर भगाया तो टैंकर से टक्कर हो गई। भीड़ जमा हुई तो बहस होने लगी। इस दौरान कुछ लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर से उलझते हुए उनके साथ मारपीट कर दी थी। आरोपियों ने धौंस जमाने की कोशिश की और भीड़ को उकसाने का प्रयास भी किया।




















