श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम का जल वितरित

0
123
Water of Triveni Sangam distributed to devotees
Water of Triveni Sangam distributed to devotees

जयपुर। प्रयागराज महाकुंभ के महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को होने वाले अंतिम अमृत स्नान का घर बैठे पुण्य लाभ उठाने के लिए आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर प्रबंधन की ओर से सोमवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के जल की 20 हजार शीशी का वितरण किया गया।

गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में किए गए जल वितरण के प्रति श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखा। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर प्रबंधन की ओर से हर अमृत स्नान से पूर्व त्रिवेणी जल का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here