जयपुर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन से खदेड़ा

0
213

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर में विधानसभा घेराव किया। सहकार मार्ग पर बनाए गए मंच से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सरकार के खिलाफ तीखा विरोध जताया।

विधानसभा की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड हटाकर आगे बढ़ने का प्रयास किया। पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार कर प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला, जिससे कई कार्यकर्ता सड़क पर गिर गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी के किसी भी नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया, लेकिन भाजपा नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

लोकसभा सांसद राहुल कस्वां, उम्मेदाराम बेनीवाल, सांसद हरीश मीणा, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, मुरारीलाल मीणा, गोविंद राम मेघवाल, शाले मोहम्मद, हरीश चौधरी, कृष्णा पूनिया, बीडी कल्ला, संयम लोढा, डॉ. अर्चना शर्मा, नसीम अख्तर, सुनिता गठाला, बाबूलाल नागर, पीसीसी सचिव विजेंदर सिहाग सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here