हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार

0
188

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल राह चलते व्यक्ति ने फोन पर संदिग्ध दोनों युवकों के बारे में पुलिस को बताया। इस के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों को डिटेन कर तलाशी ली गई। दोनों युवकों के पास एक हथियार और दो जिंदा कारतूस मिले। दोनों युवकों के खिलाफ पूर्व में एक-एक मुकदमे हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस बरामद कर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राघवेन्द्र यादव (23) पुत्र जदुवीर यादव निवासी ग्राम मोहल्ला दुईया पुलिस थाना महुदरवाजा जिला फर्रुखाबाद यूपी हाल गोवर्धन नगर सांगानेर और विपिन सक्सेना (24) पुत्र रामचन्द्र सक्सेना निवासी महुदरवाजा जिला फर्रुखाबाद यूपी हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी मानपुरा गेट मुनींद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की दो लड़के इनकी उम्र करीब 20-25 साल है। इनमें से एक ने हरे रंग की टी शर्ट व काले रंग का लोवर तथा दूसरे ने नीले रंग की टी शर्ट ग्रे रंग का लोवर पहन रखा है। इस के चेहरे पर दाड़ी मूंछ बढ़ी हुई है। इनके पास अवैध हथियार देशी कट्‌टा हो सकता है। ये दोनों बदमाश एसआर ग्लोबल स्कूल के पास सांगानेर की तरफ घूम रहे हैं। ये लोग वारदात कर सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here