जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले चार महिला तस्करों को पकडा है और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के मामले में रोशनी सांसी,रेखा सांसी,सुशील सांसी और सुमन देवी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी महिलाएं मुरलीपुरा इलाके की रहने वाली है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इनके पास से पांच बेटियों से अधिक अवैध देशी शराब बरामद की है।