ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियानः 35.70 लाख रुपए के 119 मोबाइल फोन रिकवर कर पहुंचाए मालिकों तक

0
146
119 mobile phones worth Rs 35.70 lakh recovered and returned to owners
119 mobile phones worth Rs 35.70 lakh recovered and returned to owners

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अभियान के तहत जनवरी 2025 में 66 बदमाशों को गिरफ्तार किया। फरवरी महीने में 3 मुकदमे दर्ज कर 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा फरवरी महीने में पुलिस टीम ने 35 लाख 70 हजार रुपए के 119 मोबाइल फोन रिकवर कर उनके मालिकों तक पहुंचाए। एक महीने में साइबर फ्रॉड की शिकायतों में 49,20,501 रुपए रिकवर कर पीड़ितों के खातों में लौटाए।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वकी ओर से चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के दौरान फरवरी 2025 में सीर पोर्टल व अन्य विभिन्न तकनीकी सहायता से पश्चिम में गुम हुए मोबाइल फोन में से कुल 119 मोबाइल फोन (कुल कीमत 35 लाख 70 हजार रुपए) ट्रेस कर रिकवर करने असली मालिकों तक पहुंचाए। वहीं साइबर शील्ड के तहत पीड़ितों के खातों से निकले 49,20,501 रुपए बदमाशों के खातों में फ्रिज कराने के साथ-साथ इस पैसे को पीड़ितों के खातों में रिफंड कराया गया।

अमित कुमार ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ की जा रही है। वेस्ट जिले की साइबर टीम के बाद किसी भी प्रकार की साइबर फ्रॉड की सूचना आने पर हमारी साइबर सेल एक्टिव होकर उस पर काम करने लग जाती है। हाल ही में हमारी टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई गिरफ्तारी की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here