जयपुर। टोंक रोड पर रामबाग चौराहे पर तेज रफ्तार ऑटो ने उबर बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार इंजिनियर की मौत हो गई,जबकि बाइक चालक घायल हो गया। घायल का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सात बजे जेडीए की तरफ से आ रहे ऑटो ने गांधी नगर की तरफ से एमआई रोड की तरफ जा रही उबर बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार करीरी खेजरोली निवासी 42 वर्षीय जितेंद्र सिंह शेखावत और मध्यप्रदेश निवासी उबर चालक कृष्णा कुशवाहा घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी जितेंद्र सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। उबर बाइक चालक कृष्णा का अस्पताल में उपचार जारी है।
जांच अधिकारी एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि जितेंद्र सिंह अलवर में होटल में काम करते है और वह इंजिनियर है। वह वर्तमान में मानसरोवर में रह रहे थे और उबर से नारायण सिंह सर्किल जा रहे थे। यहां से वे अलवर जाने वाले थे। हादसा रामबाग चौराहे पर हुआ है।