विशेष प्रवर्तन अभियान: परिवहन विभाग ने जब्त किए 51 ओवरलोड वाहन

0
311
Special enforcement campaign: Transport department confiscated 51 overloaded vehicles
Special enforcement campaign: Transport department confiscated 51 overloaded vehicles

जयपुर। राजस्थान परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यह अभियान 4 फरवरी से प्रारंभ हुआ। जिसे शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त सूची त्यागी के आदेशानुसार अपर परिवहन आयुक्त रेणु खंडेलवाल के निर्देशों पर संचालित किया गया। इस अभियान की विवेचना प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर (द्वितीय) धर्मेंद्र कुमार एवं जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा द्वारा की गई।

इस अभियान में डीटीओ संजय शर्मा के नेतृत्व में राजेश कुमार चौधरी, मुकुंद राठौर, अनिल बसवाल, विजेंद्र जांगिड़, अविनाश चौहान, डीटीओ मोनू सिंह, घनश्याम सिंह, श्रीचंद ढाका एवं अन्य अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। सभी अधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। जिससे यह अभियान अत्यंत प्रभावी और सफल रहा।

मोटर वाहन निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि यह अभियान कालवाड़, जोबनेर, बगरू, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया एवं दूदू सहित विभिन्न स्थानों पर चलाया गया, जहां अलग-अलग जगहों पर ओवरलोड वाहनों को रोका और जब्त किया गया। जहां रात्रि 10 बजे से उड़ान दस्तों को तैनात किया गया। जिससे ओवरलोड वाहन आगे न बढ़ सकें। इस अभियान में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक उड़ान दस्ते सक्रिय रहे। सुबह 4 बजे स्वयं जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा फील्ड में पहुंचे और उड़ान दस्तों के साथ मिलकर गहन चेकिंग शुरू की।

यह अभियान दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। जब्त किए गए 51 ओवरलोड वाहनों में 26 बलकार सीमेंट से भरी हुई थीं। इन वाहनों से परिवहन विभाग को करीब 23 लाख राजस्व मिलने की उम्मीद है। ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त संदेश दिया गया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं परिवहन विभाग इस प्रकार के प्रवर्तन अभियानों को लगातार जारी रखेगा। ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और ओवरलोडिंग जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों को रोका जा सके।

सभी अधिकारियों एवं उड़ान दस्तों के सराहनीय प्रयासों से यह अभियान सफल रहा। राजस्थान परिवहन विभाग की यह मुहिम आगे भी यात्रियों की सुरक्षा एवं यातायात नियमों के कड़े अनुपालन के लिए जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here