रिजर्व पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल का एक आकर्षक एवं भव्य डेमो का प्रदर्शन

0
237

जयपुर। राजधानी जयपुर में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील पुलिस थानों में जाकर परिचय अभ्यास किया और सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर में दंगा नियंत्रण ड्रील का एक आकर्षक एवं भव्य डेमो का प्रदर्शन किया।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि इस डेमो प्रदर्शन का नेतृत्व सहायक कामाण्डेंट सोनिया की ओर से किया गया तथा अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं बल के अन्य रैंक कार्मिकों ने इसमें भाग लेकर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में निपटने के लिए दंगा नियंत्रण ड्रील द्वारा उग्र भीड़ को काबू करने के बारे में बताया।

साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ने पर उग्र भीड़ या विद्रोहियों के अत्यधिक उग्र होने पर रेपिड एक्शन फोर्स के द्वारा उन पर कम से कम बल का प्रयोग करते हुए किस प्रकार से कारगर एवं प्रभावी रूप से कार्यवाही की जाती है। डेमो के पश्यात् रेपिड एक्शन फोर्स के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विशेष प्रकार के उपकरणों की एक प्रदर्शनी की गई।

जिसमें जिला बल और रिजर्व पुलिस के जवानों ने बढ़ चढकर भाग लिया। इस डेमो प्रदर्शन के दौरान कमाण्डेंट राजस्थान सेक्टर सीआरपीएफ पूनम गुप्ता, कमाण्डेंट-83 बटालियन आएएफ कुलदीप कुमार जैन, द्वितीय कमान अधिकारी 83 बटालियन आरएएफ विकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाखन सिंह मीणा सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here