जयपुर/प्रतापगढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान ने अवैध अफीम की खेती और अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपित युवक को 1008 वर्ग मीटर अवैध अफीम पोस्त की खेती और 1.960 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त, एक गिरफ्तार किया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ सेल और कोटा सेल के अधिकारियों ने एक अवैध अफीम पोस्त का खेत पाया और 1008 वर्ग मीटर अवैध अफीम पोस्त की खेती और 1.960 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने गांव भुवानियाखेड़ी, तहसील निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ में अपने खेत में अवैध अफीम पोस्त की खेती की है। सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल और कोटा सेल की एक टीम गठित की गई और टीम ने अवैध अफीम की खेती और अवैध खेती से एकत्रित अवैध अफीम को बरामद कर अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया है और साथ ही एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।




















