जयपुर। सिरसी रोड स्थित लाल मंदिर से शुक्रवार को पहली बार मां जमवाय की कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में क्षत्राणियों ने मंगल कलश धारण किए कलश यात्रा निकाली। जिसके पश्चात मां जमवाय की दिव्य कथा का आयोजन हुआ। कलश यात्रा लाल मंदिर से प्रारंभ होकर केसर बाग मैरिज गार्डन पहुंची। जहां पर मंलग कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
महंत डॉ करणी प्रताप ने मां जमवाय की दिव्य कथा का वाचन किया। इस कथा में प्रसिद्ध भजन कलाकार किन्नू बन्न ने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्तिमय कर दिया। कलश यात्रा में शामिल सभी क्षत्राणियों को मां को अर्पित की गई चुनरी का वितरण किया गया।
महंत डॉ करणी प्रताप ने बताया कि इस आयोजन के पीछे उनका मूल लक्ष्य ये है कि घर-घर में शक्ति उपासना को जाग्रत करना है। इससे हर घर में मां शक्ति की कृपा से समृद्व बनी रहे। 25 मार्च तक आयोजित होने वाली इस कथा में देश-विदेश से कछवाहा कुल के लोग शामिल होने पहुंच रहे है।