July 1, 2025, 4:29 pm
spot_imgspot_img

श्वेत सिद्धि गणेश मंदिर में शिव महापुराण की पूर्णाहुति

जयपुर। श्री श्वेत सिद्धि विनायक गणेश जी मंदिर, सुरजपोल बाजार में आयोजित शिव महापुराण कथा का विश्राम हुआ । मंदिर व्यवस्थापक शिवरतन शर्मा ने बताया कि ब्रह्मलीन मोहनलाल शर्मा की प्रेरणा आशीर्वाद से शिव महापुराण का मंदिर प्रांगण में आयोजन हुआ । सात दिवसीय कथा में भगवान शिव के अवतारों, युद्ध खंड, कार्तिकेय की महिमा अग्नि देव और वायु देव शिव और शक्ति के निराकार साकार स्वरूप लीलाओं पर प्रवचन हुए ।

व्यास पीठ से कथावाचक लाड़ली महाकाल की कथावाचक शची केसरी ने अपने संगीत मय ओजस्वी वाणी से श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा की कथा श्रवण कराई । कथा के विश्राम के मौके पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना हवन का कार्यक्रम हुआ । देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना के लिए श्रद्धालुओं ने ओम नमः शिवाय के जाप के साथ हवन में आहुतियां प्रधान की ।

महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति से अपने घरों में खीर का प्रसाद बनाकर हवन में अर्पित किया । इस मौके पर भगवान गणेश की फूल बंगला झांकी सजाकर लड्डुओं का भोग लगा कर महाआरती की । महाआरती के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles