श्वेत सिद्धि गणेश मंदिर में शिव महापुराण की पूर्णाहुति

0
125
Purnahuti of Shiva Mahapuran in White Siddhi Ganesh Temple
Purnahuti of Shiva Mahapuran in White Siddhi Ganesh Temple

जयपुर। श्री श्वेत सिद्धि विनायक गणेश जी मंदिर, सुरजपोल बाजार में आयोजित शिव महापुराण कथा का विश्राम हुआ । मंदिर व्यवस्थापक शिवरतन शर्मा ने बताया कि ब्रह्मलीन मोहनलाल शर्मा की प्रेरणा आशीर्वाद से शिव महापुराण का मंदिर प्रांगण में आयोजन हुआ । सात दिवसीय कथा में भगवान शिव के अवतारों, युद्ध खंड, कार्तिकेय की महिमा अग्नि देव और वायु देव शिव और शक्ति के निराकार साकार स्वरूप लीलाओं पर प्रवचन हुए ।

व्यास पीठ से कथावाचक लाड़ली महाकाल की कथावाचक शची केसरी ने अपने संगीत मय ओजस्वी वाणी से श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा की कथा श्रवण कराई । कथा के विश्राम के मौके पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना हवन का कार्यक्रम हुआ । देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना के लिए श्रद्धालुओं ने ओम नमः शिवाय के जाप के साथ हवन में आहुतियां प्रधान की ।

महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति से अपने घरों में खीर का प्रसाद बनाकर हवन में अर्पित किया । इस मौके पर भगवान गणेश की फूल बंगला झांकी सजाकर लड्डुओं का भोग लगा कर महाआरती की । महाआरती के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here