जयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजा मानवेंद्र सिंह द्वारा महासभा का विस्तार किया गया है। तीन बार के सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने महासभा का विस्तार करते हुए अंतर्राष्ट्रीय चैप्टर वुमेन विंग प्रेसिडेंट पद पर रूपाबा जडेजा की नियुक्ति की है।
इसके अलावा इंदु तोमर को राष्ट्रीय अध्यक्ष वूमेन विंग, युवराज दिगराज सिंह शाहपुरा को राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विंग, वीरेंद्र सिंह सोलंकी और राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता विक्रम सिंह राठौड़ को राष्ट्रीय महासचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राजस्थान इकाई के लिए राजस्थान स्टेट प्रेसिडेंट राजेंद्र सिंह पचार को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही गजराज सिंह राठौड़ और नरेंद्र सिंह राजावत को भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में नियुक्ति मिली है।




















