आरक्षण से वंचित अलग मंच पर मनाएंगे अंबेडकर जयंती

0
276
Those deprived of reservation will celebrate Ambedkar Jayanti on a separate platform
Those deprived of reservation will celebrate Ambedkar Jayanti on a separate platform

जयपुर। आरक्षण से वंचित एससी एसटी आरक्षण समिति जयपुर जिला की बैठक गोविंद राव जी का रास्ता आखरी चौराहा स्थित बाल्मीकि बस्ती में आयोजित हुई। बैठक में जयपुर जिला के सभी तहसील के लोग शामिल हुए। जयपुर जिला समिति के संयोजक गोपाल मनन चांवरिया ने कहा कि आरक्षण से वंचित संघर्ष समिति जयपुर के सभी तहसीलों के संयोजक तथा संहयोजक तय किए जाएंगे।

अब आरक्षण के वर्गीकरण के लिए पूरी ताकत से संघर्ष की आवाज को बुलंद किया जाएगा। इस बार प्रदेश की सभी जिला मुख्यालयों पर 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती एससी-एसटी वंचित वर्ग अलग मंच पर मनाई जाएगी। इस बार हम आरक्षण का लाभ लेने वाले दो-तीन समाजों के आयोजन में भीड़ का हिस्सा नहीं बनेंगे। राज्य सरकार से आरक्षण में वर्गीकरण की मांग के लिए अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।

ये रहे बैठक में उपस्थित:

आरक्षण से एसटी एससी समिति के प्रदेश संयोजक राकेश बिडावत,प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रामधन टिटानिया, सह प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट महेंद्र सिंह चौहान, जयपुर संभाग संयोजक कुंदन, जयपुर जिला युवा प्रमुख राजेश् डेंडवाल,जयपुर जिला सह संयोजक धर्मचंद चांवरिया, गोविंद, बिरजू चांवरिया, लक्ष्मण चंडालिया, महेश चांवरिया, मुकेश चांवरिया, रविन्द्र जैदिया, मुकेश चंडालिया, पिंटू डाबोडिय़ा, महेंद्र टांक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here