खोले के हनुमान मंदिर में चार दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव आज से

0
111
Four day long Hanuman Janmotsav starts today at Khole's Hanuman temple
Four day long Hanuman Janmotsav starts today at Khole's Hanuman temple

जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर में चार दिवसीय हनुमत् जन्मोत्सव 9 से 12 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा। हनुमान जयंती पर श्री खोले के हनुमान जी चांदी की पोशाक धारण करेंगे। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा, उपाध्यक्ष लेखराज शर्मा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, संगठन मंत्री सुरेश चौधरी, प्रचार मंत्री द्वारकादास सोढ़ानी, संयुक्त मंत्री सरयू शरण शर्मा, कृपाशंकर गोयल एवं सदस्य दुर्गेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया।

ब्रज मोहन शर्मा ने बताया कि हनुमत् जन्मोत्सव पर मंदिर में ब्रह्मलीन पं. राधेलाल चौबे की प्रेरणानुसार भजन, भक्ति संध्या और लोक कलाकार गुलाबो के कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। पद्मश्री गुलाबो सपेरा एवं कालबेलिया समूह 9 अप्रैल की शाम 6 बजे अपनी प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम नगर निगम हैरिटेज महापौर कुसुम यादव के संयोजन में होगा।

10 अप्रैल को शाम 6 बजे भारतीय कला संस्थान के लोक कलाकार भक्ति संध्या, बृज रासलीला एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां देंगे। शुक्रवार 11 अप्रैल को शाम 6 बजे पद्मश्री मुन्ना मास्टर और संपत दाधीच अपने भजनों से हनुमान भक्तों को भावविभोर करेंगे।

108 औषधियुक्त सुगंधित जल से होगा अभिषेक

हनुमान जयंती पर सुबह 6 बजे 108 द्रव्य औषधि युक्त जल, पंचामृत, गंगाजल से हनुमान जी का महाभिषेक किया जाएगा। दोपहर में हनुमान जी चांदी की पोशाक धारण कर भक्तजनों को दर्शन देंगे। इसके बाद महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर फलों और छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। इसी कड़ी में शनिवार को हनुमान जयंती पर शाम को श्री श्याम ज्योति भजन संध्या परिवार भजनों की प्रस्तुति देंगे। हनुमान जयंती पर भक्तजनों के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से शीतल पेय, वृद्धजनों के लिए वाहन सुविधा की जाएगी। मंदिर परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा। दिल्ली रोड से मंदिर तक रंगीन रोशनी की सजावट जयपुर नगर निगम हेरिटेज के द्वारा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here