अर्थ विचार: संपृक्त भाषा: पश्चिमी राजस्थानी का विमोचन 11 अप्रैल को

0
283
Artha Vichar: Samridh Bhasha: Western Rajasthani to be released on 11th April
Artha Vichar: Samridh Bhasha: Western Rajasthani to be released on 11th April

जयपुर। सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा जवाहर कला केंद्र जयपुर की सहभागिता और थार सर्वोदय संस्थान के सहयोग से आगामी 11 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जवाहर कला केंद्र में पुस्तक “अर्थ विचार: संपृक्त भाषा: पश्चिमी राजस्थानी” का विमोचन किया जाएगा। इस पुस्तक को लेखन पश्चिमी राजस्थानी भाषा के गहन ज्ञाता नेमीचंद श्रीमाल ने किया है।

पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी ने बताया कि यह पुस्तक पश्चिमी राजस्थानी भाषा के व्याकरण, उसकी संरचनाओं, सामाजिक संदर्भों और भाषिक विविधताओं का विस्तृत और सटीक विश्लेषण प्रस्तुत करती है। इसमें लेखक ने इस भाषा की उत्पत्ति, विकास, और उसके विभिन्न बोलियों की अंतर-सम्बंधी विशेषताओं को परिभाषित किया है।

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, विशिष्ट अतिथि पर्यटन सचिव रवि जैन व अध्यक्षता धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here