श्री विजय वीर हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया

0
129
Hanuman Jayanti celebrated at Shri Vijay Veer Hanuman Temple
Hanuman Jayanti celebrated at Shri Vijay Veer Hanuman Temple

जयपुर। जयपुर के व्यास कॉलोनी में स्थित श्री विजय वीर हनुमान मंदिर में मन्हत राघव दास महाराज के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर में मन्हत राघव दास महाराज के सान्निय में भगवान हनुमान का अभिषेक कर नई पोषाक धारण करवाई गई और भगवान को 56 भोग अर्पित कर आमों की झांकी सजाई गई।

मन्हत राधव दास महाराज ने बताया कि 40 सालों से सम्पूर्ण रामायण के पाठ भी किये जा रहें है। इसके अलावा मंदिर में हनुमान उत्सव एवं पाटोत्सव मनाया जाता है। वहीं भजन कीर्तन सहित प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here