बढ़ती गर्मी को देखते हुए संतों ने किया 551 परिंडों का वितरण

0
251

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबा पक्षियों के लिए जल और दाने की व्यवस्था के साथ संतों ने 551 परिंडों का वितरण किया। इस मौके पर संत मोनू महाराज ने कहा ने कहा कि बेजुबा पक्षियों में भी जान होती है,वो ग्रीष्म ऋतु में तापमान की अधिकता के कारण पानी की तलाश में भटकते हुए जल एवं दाने के अभाव से अपना जीवन समाप्त कर लेते है। परिंडो को घर की छत या पड़ों पर लग कर नित्य नियम से पर्याप्त मात्रा में जल एवं दाना रखने से बेजुबा पक्षियों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और ना ही जल एवं दाने की तलाश में इनका जीवन समाप्त होगा।

पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करने से ग्रहों के दोषों से मिलती है मुक्ति

संत मोनू महाराज ने बताया कि बेजुबा पक्षियों के लिए जल,दाने की व्यवस्था करने से पुण्य के साथ-साथ ग्रहों के दोषों का भी निवारण होता है और मानसिक शांति के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए हर प्राणी को यह उपकार के कार्य करते रहना चाहिए। इसी के साथ श्री अमरापुर दरबार में प्रार्थना,सत्संग सोहल शिक्षांए धूनी ,आरती ,सतनाम साक्षी महा मंत्र के जाप के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। संतों ने युग पुरुष सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज के माध्यम से रचित वाणी का संगीतमय गान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here