जयपुर। श्रीराम नवयुवक सुंदरकांड मंडल के तत्वावधान में शहर के राजविलास गार्डन में शुरू होने वाली ‘नानी बाई रो मायरो’कथा महोत्सव से पूर्व महिलाओं की ओर से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। अंजनी हनुमान धाम हाडौता के हरिकृष्णदास ग्वालिया बाबा के सानिध्य में निकली कलश यात्रा शहर के प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्ग मुख्य बाजार, चौपड, नया बाजार, रावण गेट, धौली मण्डी, थाना मोड, जयपुर रोड होती हुई कथा स्थल पहुंच संपन्न हुई।
इस दौरान जगह-जगह धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठन से जुड़े लोगों ने मंगल कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। मंडल प्रवक्ता एवं सचिव मुकुल वैष्णव व मंडल अध्यक्ष रामकिशोर कुमावत व मीडिया प्रमुख दुष्यंत वशिष्ठ ने बताया की कथा का वाचन याज्ञिक पंडित मुकेश शास्त्री विमलपुरा करेंगे।
14 से 16 अप्रैल तक दोपहर 12:15 से 4:15 तक आयोजित होने वाली कथा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलश यात्रा में मंडल के मंत्री प्रदीप शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष मालीराम जांगिड, मण्डल उपाध्यक्ष ललित जांगिड, पवन माहेश्वरी, अनंत शर्मा, सीताराम शर्मा, नारायण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, रामवतार स्वामी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।