जनसाधारण को समर्पित माता कृष्णा उद्यान का हुआ भव्य उद्घाटन

0
344
Mata Krishna Udyan
Mata Krishna Udyan

जयपुर। मां गंगा की पावन धरा हरिद्वार में श्री प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सद्गुरु स्वमी टेऊंराम महाराज के सानिध्य में करुण वात्सल्स प्रेम की मूर्ति पूज्य माता कृष्णा देवी की पावन स्मृति में जनसाधारण को समर्पित माता कृष्णा उद्यान का भव्य उद्घाटन हजारा हजूर प्रेम प्रकाश मंडल अध्यक्ष पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज की पावन अध्यक्षता में लोकसभा स्पीकर ओम बिरलाा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत, महापौर किरण जैसल , विधायक मदन कौशिक की गरिमामई उपस्तिथि में हुआ।

म्यूजिकल फव्वारे भिन्न-भिन्न सुगंधित पुष्पों के पौधों के साथ वॉकिंग ट्रेक ने बढाई पार्क की शोभा

श्री प्रेम प्रकाश आश्रम भूपतवाला,हरिद्वार में सुंदर नव निर्मित माता कृष्णा उद्यान में भिन्न-भिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों के पौधों के साथ-साथ अनेक प्रकार के छायादार व फलदार वृक्षों के रोपण के साथ म्यूजिकल फव्वारे,उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनल का स्टेच्यू ,वॉकिंग ट्रेक का सुंदर निर्माण कार्य ने इस उद्यान की सुंदरता में चार चांद लगा दिए।

श्री प्रेम प्रकाश मंडल ट्रस्ट ने पूर्व में हरिद्वार में करवाए कई कार्यो

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि श्री प्रेम प्रकाश मंडल ट्रस्ट सेवा के कार्यों में सदा अग्रणीय है पूर्व में भी हरिद्वार में भगीरथ दीप स्तंभ, श्री प्रेम प्रकाश घाट, सतनाम साक्षी घाट के साथ साथ स्वामी सर्वानंद घाट, श्री अमरापुर घाट, स्वामी टेऊंराम चौक भीम गोडा, का निर्माण कराया गया है, जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

सर्व जनसाधारण को समर्पित सुंदर “माता कृष्णा उद्यान” भी आने वाले समय में वृहद रूप में आकर्षण का केंद्र होगा और इस प्रयास से हरिद्वार में भक्त श्रद्धालुओं पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। ओम बिरला एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु महाराज को पखर पहनाकर आशीर्वाद लिया गया । सतगुरु महाराज ने सभी आगंतुक महानुभावों को पखर प्रसाद दे कर सेवा क्षेत्र में सदैव इसी प्रकार कार्य करने का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here