जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में ट्रक से कूलर उतारने के दौरान ऊपर से गुजर रही लाइन से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी झुलस गया। इस सम्बंध में परिजनों ने दुकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार देवली भीलवाड़ा निवासी रामफूल ने मामला दर्ज करवाया कि वह और उसके ताऊ का लड़का कालूराम ट्रक में कूलर भरकर सुरभी इण्डस्ट्रीज के जरिए प्रोपराइट रामा गोयल के मालिक राकेश बंसल और उसके बेटे विनोद बंसल के पटेल मार्ग गांधी पथ वैशाली नगर स्थित पते पर पहुंचे थे। वहां पर ऊपर से एक बिजली की लाइन गुजर रही थी। तो रामफूल व कालूराम ने राकेश और विनोद को गाडी खाली करने से मना कर दिया कि लाइन से करंट लग सकता है।
लेकिन दोनों ने जबरन उन्हें गाडी खाली करने के लिए मजबूर किया। गाडी खाली करने के दौरान अचानक करंट आ गया। इससे राम फूल और कालूराम चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान कालूराम की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



















