पंजाब के दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पांच अवैध पिस्टल मय मैग्जीन जब्त

0
188
Two arms smugglers from Punjab arrested
Two arms smugglers from Punjab arrested

जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के दो हथियार तस्करों अवतार सिंह पुत्र करनेल सिंह एवं जसवीर ठाकुर पुत्र रणजिन्दर सिंह (25) निवासी गढ़शकर जिला होशियारपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच अवैध पिस्टल मय मैग्जीन जब्त की है। इन्होंर एक ट्रक चालक को धोखे में रख अपने बैग व कपड़ो में पिस्टल छिपाकर लिफ्ट ली थी।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि बाईपास हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान हाईवे रोड पर नीमच की तरफ से एक संदिग्ध ट्रक को चेक करने रुकवाया गया। ट्रक के रुकते ही खलासी साइड से दो व्यक्ति उतर कर भागने लगे तब कांस्टेबल रामकेश ने तत्परता दिखाते हुए भाग कर दोनों व्यक्ति को धर दबोचा। दोनो युवक काफी घबराये हुये लग रहे थे।संदिग्ध लगने पर दोनों की तलाशी ली गई।

तलाशी में अवतार सिंह के बैग से तीन पिस्टल व तथा साथी जसवीर ठाकुर की पैंट की आंट से एक पिस्टल, बायीं जेब से एक और पिस्टल मिली। दोनो आरोपियों के कब्जे में मिली उक्त अवैध 05 पिस्टल मय मैग्जीन जब्त कर आरोपी अवतार सिंह व जसवीर ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।

मामले में गिरफ्तार शुदा आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान करने पर बड़ी हथियार सप्लायर गैंग का खुलासा होने की सम्भावना है।
ट्रक चालक अर्जुन देव निवासी हनुमानगढ़ ने पूछताछ में बताया कि उक्त दोनों आरोपियों ने उसे धोखे में रख उसकी ट्रक में लिफ्ट ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here