मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी व नगदी से भरा बॉक्स ले गए चोर

0
307
Theft in SDM's Sune house
Theft in SDM's Sune house

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में चोर मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी से भरा बॉक्स उठा ले गए। घटना का पता पीडित परिवार को शादी समारोह से वापस लौटने पर लगा। पुलिस के अनुसार पालेडा निवासी रामचंद्र मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि 18 अप्रेल को वह परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर कमरें में रखे बॉक्स को उठा ले गए।

बॉक्स में 500 ग्राम चांदी की कनकती, 12 ग्राम सोने का जंतर, चांदी की चेन और डेढ़ लाख रुपए रखे थे। वह परिवार के साथ वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला और कमरों का सामान बिखरा होने के साथ बक्सा गायब था। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने साक्ष्य लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर के बाहर खड़ी थार के टायर खोलकर पत्थरों पर खड़ा कर गए चोर

ज्योति नगर थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी थार के चारों टायर और स्टेपनी खोलकर चोर उसे पत्थरों पर खड़ा कर गए। घटना का पता पीडित को सुबह उठने पर लगा। इस पर पीडित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अर्जुनपुरी ईमली फाटक निवासी विपिन चंद ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी थार को 17 अप्रेल की रात घर के बाहर खडी की थी। सुबह देखा तो थार के चारों टायर और स्टेपनी गायब थी और कार पत्थरों पर खड़ी थी। चोर रात को थार के सभी टायर खोलकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घर से सिक्योरिटी गार्ड नकदी व अन्य सामान लेकर फरार

एयरपोर्ट थाना इलाके में सिक्योरिटी गार्ड घर से नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ नगर निवासी लादूराम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर पर सिक्योरिटी कम्पनी का गार्ड तैनात था। जोकि 13 अप्रेल को घर से 30 हजार रुपए और पितरों की पातड़ी लेकर फरार हो गया। पीडित को घटना का पता घर लौटने पर लगा। इस पर पीडित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here