वीआईपी आवागमन के दौरान जयपुर में बुधवार को किया यातायात व्यवस्था में बदलाव

राजधानी जयपुर में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक जयपुर शहर में बीवीआईपी —बीआईपी का आवागमन रहेगा।

0
178


जयपुर। राजधानी जयपुर में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक जयपुर शहर में बीवीआईपी —बीआईपी का आवागमन रहेगा। आवागमन के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से रामनिवास बाग तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, भवानी सिंह रोड, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक ओटीएस चौराहा से केवी तीन तिराहा तक का मार्ग उपयोग में लिए जाने की संभावना रहेगी। इन मार्गों पर अल्पावधि के लिए सुरक्षा कारणों से यातायात रोका जायेगा। जिसके चलते बुधवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल, जेडीए चौराहा तक जवाहर लाल नेहरु मार्ग, रामबाग चौराहा, पोलो सर्किल तक सामान्य यातायात को समय सुबह 7.45 बजे से दोपहर 01.30 तक आवश्यकता पड़ने पर उक्त मार्गो पर संचालित यातायात को समानान्तर मार्ग टोंक रोड, झालाना बाईपास, जवाहर नगर बाईपास, जनपथ में डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

बुधवार को जे.डी.ए. चौराहा से रामनिवास बाग तक जवाहर लाल नेहरु मार्ग, चौडा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार में सामान्य यातायात को शाम 03.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक आवश्यकता पड़ने पर उक्त मार्गो पर संचालित यातायात को समानान्तर मार्ग पृथ्वीराज रोड, एम.आई. रोड, गोविन्द मार्ग, एम.डी रोड, किशनपोल बाजार, रामगंज बाजार, घाट बाजार, गणगौरी बाजार, जलेबी चौक में डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। इस समय एवं मार्गो पर हल्के भार वाहक वाहन, बस/मिनी बस, धीमी गति से चलने वाले वाहनों का संचालन आवागमन के दौरान निषेध रहेगा।

पार्किंग निषेध स्थल

बुधवार को जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पृथ्वीराज रोड, जनपथ, भवानी सिंह रोड, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।


परीक्षार्थियों के लिए विशेष सूचना


बुधवार  को शहर में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के मद्देनजर उपरोक्त मार्गो पर आवागमन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय तक सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा। अतः उक्त मार्गो पर स्थित परीक्षा केन्द्रों के अभ्यर्थी अतिरिक्त समय लेकर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचे साथ ही समानांतर मार्गो का उपयोग करने का प्रयास करें। एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here