पटवारी साढ़े 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
267
Patwari arrested while taking bribe of Rs. 4500
Patwari arrested while taking bribe of Rs. 4500

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बारां टीम ने मंगलवार रात कार्रवाई करते हुए कुंभा खेड़ी अतिरिक्त चार्ज बिलंडी जिला बारां के पटवारी अश्वनी सिंह को परिवादी से साढ़े 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पटवारी ने परवन वृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत परिवादी के मकान एवं ट्यूबवेल का मुआवजा दिलवाने की एवज में 7 हजार 500 रुपए की रिश्वत मुआवजे का चेक बनने से पूर्व एवं मुआवजा राशि का चेक बनने पर 10 प्रतिशत रिश्वत की अलग मांग की थी।

जिस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया। जिसमें आरोपी पटवारी तीन हजार रुपए सत्यापन के दौरान प्राप्त किये तथा 4 हजार 500 रुपए बाद में देना तय हुआ । जिस पर ट्रैप कार्रवाई का आयोजन कर आरोपी पटवारी को 4 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here