एकादशी कीर्तन भजन संध्या को लेकर पोस्टर का विमोचन

0
357
Release of poster for Ekadashi Kirtan Bhajan Sandhya
Release of poster for Ekadashi Kirtan Bhajan Sandhya

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से 24 अप्रैल एकादशी कीर्तन भजन संध्या को लेकर पोस्टर का विमोचन हुआ । महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज,खाटू धाम निज मंदिर के पुरुषोत्तम महाराज, श्री श्याम भजन संध्या परिवार के शंकर झालानी, श्री श्याम सेवा संघ मानसरोवर के विमल सोनी, रिंग्स के संतोष व्यास ने एकादशी पर होने वाली भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन किया।

संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि भजन संध्या सेक्टर 11 श्याम पार्क में आयोजित होगी।आपको बता दे कि संस्था के द्वारा 251 रुपए में संस्था द्वारा हर ग्यारस को भजन संध्या आयोजित की जाती है । 24 अप्रैल को होने वाली भजन संध्या भजन गायक राज राठौड़ गोपाल सेन के द्वारा आयोजित होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here