जयपुर। बगरू थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा एक ज्वैलरी शॉप के दुकानदार को बंदूक की नोक पर डरा धमका कर 600 ग्राम सोना लूटने के मामले में पुलिस फिलहाल खाली हाथ है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा और उनसे पूछताछ कर तीसरे साथी की जानकारी जुटाई जा रही है। खास बात यह है कि बदमाशों ने वारदात से पहले ही बाइक को एग्रीमेंट पर खरीदा था। बदमाशों ने बाइक की नम्बर प्लेट पर कपड़ा डाल रखा था।
एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया है जो कि सीसीटीवी फुटेज के साथ संदिग्ध बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है। बदमाश करीब 600 ग्राम सोना लूट कर ले गए थे। बदमाशों ने अपनी बाइक की नम्बर प्लेट को कपड़े से ढक रखा था। वहीं सीसीटीवी फुटेज में जो बदमाश नजर आ रहे , उसकी क्रिमिनल डेटा से मिलान करवाया जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस का क्रिमिनल डेटा पूरी तरह से तैयार नहीं है। बदमाशों ने घटना स्थल पर एक फायर किया था और दो हैंडमेंड सूतली बम फेंके थे।
गौरतलब है कि जुगल बाजार में मंगलवार शाम करीब 7 बजे बाइक सवार तीन बदमाश एक ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे और फायरिंग की। फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। मौका पाकर बदमाश ज्वैलरी की दुकान के काउंटर पर रखी ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। लूटे गए ज्वैलरी की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है।