जयपुर। भारतीय गौ क्रांति मंच की ओर से बढ़ती गर्मी को देखते हुए गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धालुओं को परिंडे वितरित किए गए। मंच के राजस्थान अध्यक्ष ताराचंद कोठारी ने सैकड़ों लोगों को परिंडे वितरित किए। मंच की ओर से प्रदेशभर में एक लाख परिंडे वितरित किए जाएंगे। कोठारी ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, सीकर सहित अनेक जिलों में टोलियां गठित की गई है जो स्थानीय स्तर पर परिंडे वितरण सुनिश्चित करेंगी।
मंच का उद्देश्यहै कि हर नागरिक अपने घर या आसपास एक परिंडा अवश्य लगाए, ताकि गर्मी में पक्षियों को जीवनदायिनी जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। भारतीय गौ क्रांति मंच सभी नागरिकों से अपील करता है कि इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग लें और पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास को सफल बनाएं।