गाड़ियों और होटल में तोड़फोड़ कर मारपीट-फायरिंग करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

0
241

जयपुर। चित्रकूट और करणी विहार थाना इलाके में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि में दो गुटों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला और गाड़ियों सहित होटल में तोड़फोड़ फायरिंग कर करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फायर किया गया एक कारतूस भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि चित्रकूट और करणी विहार थाना इलाके में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि गाड़ियों और होटल में तोडफोड कर मारपीट-फायरिंग करने के मामले में शेर सिंह गजराज निवासी नीमकाथाना जिला सीकर,जयंत शर्मा निवासी लालसोट रोड दौसा हाल रामनगर सोडाला,अनुज साबू निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर हाल हरमाड़ा जयपुर,लतीफ अली निवासी अलवर गेट जिला अजमेर हाल वैशाली नगर,तुषार सिंह उर्फ पिन्टु निवासी वैशाली नगर,राहुल चौधरी निवासी सोडाला और रवि राज सिंह निवासी रामनगर सोडाला को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि चित्रकूट नगर में 200 फीट बायपास के पास ब्लैक रॉयल होटल है। जहा देर रात दो गाड़ियों में 8-10 लोग हथियारों से लैस होकर आए। होटल में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की। होटल में लगे सीसीटीवी व वाईफाई आदि को तोड़ दिया। होटल में तोड़फोड़ कर हमलावर निकल गए। होटल के एक कर्मचारी ने मालिक को कॉल कर सूचना दी। होटल में तोड़फोड़ का पता चलने पर दो गाड़ियों में लड़के लेकर फरार हुए बदमाशों का पीछा किया। करणी विहार इलाके के हनुमान वाटिका में बदमाशों की एक गाड़ी को पकड़ लिया। होटलवालों को पीछे पड़े देखकर गाड़ी को छोड़कर बदमाश पैदल भाग निकले।

गाड़ी के नीचे बाइक फंसने पर बदमाशों को पैदल भागना पड़ा। होटल गुट के गुस्साए लोगों ने धारदार हथियार से गाड़ी में तोड़फोड़ की। करीब 5 मिनट तक गाड़ी में तोड़फोड़ करते रहे। जाते-जाते हमलावरों ने गाड़ी पर फायर भी किए। चित्रकूट व करणी विहार थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों गुटों के लोगों को चिन्हित करते हुए सात लोगों को पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here