जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में दो बदमाश दुकानदार से मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रतापनगर निवासी महेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि आरटीओ कार्यालय झालाना के सामने उसने दुकान खोल रखी है। 23 अप्रेल की रात करीब साढ़े नौ बजे दो बदमाश उसकी दुकान में आए।
एक बदमाश के पास पिस्टल को दूसरे के हाथ में लोहे का सरिया था। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। बदमाश दुकान के गल्ले से 2100 रुपए और उससे मोबाइल छीनकर ले गए। बदमाश जाते समय उसे शटर में बंद कर चले गए। किसी तरह शटर खोलकर वह बाहर गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
शूटिंग रेंज में चोरी, चोर ले गए धनुष-तीर सहित अन्य सामान
जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज में चोरी का मामला सामने आया है। इसको लेकर मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गायत्री नगर सांगानेर निवासी भीमराज शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि 28 अप्रैल की शाम को चोर शूटिंग रेंज में घुसे और वहां से एक धनुष, चार दर्जन तीर, दो फिंगर टेप, एक क्यूबर, एक लोंग बार और एक शॉर्ट बार ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।




















