भक्तिभाव से मनाया गया चौथ महोत्सव

0
154
Chauth festival celebrated with devotion
Chauth festival celebrated with devotion

जयपुर। आस्था का पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में श्री प्रेम प्रकाश पंथ के संस्थापक आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का सद्गुरु टेऊंराम चौथ महोत्सव भक्तिभाव से शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में सामूहिक प्रार्थना,सत्संग,सद्गुरु टेऊंराम महिला गुणगान के साथ गुरु प्रार्थनाष्टक एवं सोलह शिक्षाएं और धुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांय 4 से 7 बजे तक जन्म सखी,चालीसा का पाठ एवं संतो के सानिध्य में संगीतमय ब्रह्म दर्शनी के पाठ आयोजन हुआ।

इसी के साथ सद्गुरु टेऊंराम महिला भजन सत्संग,सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप किया गया। जिसके पश्चात आरती, आमों की झांकी और 56 भोग के थाल अर्पित किए गए। मंदिर प्रांगण में स्थित समाधि स्थल का विशेष ऋतु पुष्पों से श्रृंगार कर मुख्य द्वार पर आकर्षण रंगोली मनाई गई। इस महोत्सव में अजमेर, फुलेरा, सीकर, चाकसू, निवाई, किशनगढ़, अहमदाबाद, खैरथल,अलवर से आए भक्तों ने सत्संग का लाभ उठाया। कार्यक्रम के समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here