पिंकसिटी में किड्स फैशन शो “नटखट कदम” 27 और 28 जून को, पोस्टर का सिटी सेलिब्रिटीज ने किया विमोचन

0
371
Kids fashion show
Kids fashion show "Natkhat Kadam" in Pink City on 27th and 28th June

जयपुर। फैशन की दुनियां में नन्हें बच्चों की भागीदारी बढ़ाने की कड़ी में आगे बढ़ते हुए करण प्रोडक्शन हाउस की ओर से किड्स फैशन शो “नटखट कदम” का आयोजन किया जाएगा। गुलाबी नगरी में 27 और 28 जून 2025 को होने जा रहे उस अनूठे फैशन शो के दौरान डिजाइनर ड्रेसेस में नन्हे बच्चों की रैम्प पर कैटवॉक होगी। गुरुवार को लालकोठी स्थित मसाई हाउस कैफे में हुए कार्यक्रम में करण प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अंकेश माथुर, बॉलीवुड गीतकार सीटू जयपुरी, एक्टर जस्सी कपूर, भिंडा रियल एस्टेट के डायरेक्टर नंदकिशोर भिंडा, अंकुर माथुर, बेटी फाउंडेशन की ब्रांड फैशन आइकन पूजा शर्मा (खुशी), समाजसेविका शिल्पी सैनी, ब्रांड आइकन पूजा शर्मा, मिसेज इंडिया द क्राउन डॉ. नीलम त्यागी, मिस इंडिया द क्राउन अम्बिका माथुर, मिसेज इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर पिया चंदेल, चेल्सी तंवर सेतु इन्फ्रा के डायरेक्टर संजीव चंद्रावत, एसएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर गोविन्द सिंह, इवेंट प्लानर अमीषा शर्मा आदि सिटी सेलिब्रिटीज ने केक कटिंग के बाद शो के पोस्टर का विमोचन किया।

करण प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अंकेश माथुर ने बताया कि 27 और 28 जून को होने वाले “नटखट कदम” किड्स फैशन शो में 4 से 13 वर्ष आयुवर्ग के 40 से अधिक बॉयज और गर्ल्स शामिल होंगे और प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर्स द्वारा विभिन्न थीम पर डिजाइन किए गए आउटफिट्स पहनकर रैम्प पर कैटवॉक करेंगे। इस फैशन शो का मुख्य आकर्षण नन्हे बच्चों के साथ कार्टून कैरेक्टर्स की कैटवॉक होगी। शो से पूर्व किड्स मॉडल्स की ग्रूमिंग के लिए 7 दिवसीय वर्कशॉप भी रखी गई है, जिसमें बॉलीवुड से आए फैशन कोरियोग्राफर द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी। बच्चों के पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट के साथ ही उनका पोर्टफोलियो शूट, ब्रांड शूट, थिएटर परफॉर्मेंस आदि एक्टिविटीज के माध्यम से उनके टैलेंट के अनुसार ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here