तबीयत खराब होने का बहाना बना पुलिस को चकमा देकर थाने से भागा बदमाश

0
265
The miscreant escaped from the police station by dodging the police on the pretext of ill health
The miscreant escaped from the police station by dodging the police on the pretext of ill health

जयपुर। सोडाला थाना पुलिस थाने से तबीयत खराब होने का बहाना बना पुलिस को चकमा देकर पुलिस स्टेशन से एक बदमाश भाग निकला। पुलिस जानकारी में सामने आया कि तबीयत खराब होने की बात कहने पर पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात से बाहर निकाला गया था और फिर रूम में बैठे बदमाश ने हथकड़ी को तोड़ा। फिर हाथ में फंसे कड़े को लेकर भाग निकला। पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस स्टेशन से भागे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

एसआई रोहिताश्व ने बताया कि पुलिस स्टेशन से भागने वाला बदमाश शिवा थनवाल उर्फ अंशु (24) पुत्र छोटू थनवाल निवासी गली नंबर-7 नंदपुरी का रहने वाला है। वह स्मैक का नशा करने का आदी है। मारपीट के मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण साल-2021 में आरोपी शिवा उर्फ अंशु के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। सोडाला थाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपी शिवा उर्फ अंशु को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शिवा उर्फ अंशु को हवालात में बंद कर दिया। जहां उल्टी आने और जी खराब होने की पुलिसकर्मियों से शिकायत की और तबीयत ज्यादा खराब होने का बहाना बनाने पर पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात से बाहर निकाला। थाने के ही रुम में टेबल से हथकड़ी लगाकर उसे बैठा दिया। जैसे-तैसे आरोपी शिवा उर्फ अंशु ने हथकड़ी को चेन साइड से तोड़ लिया। हथकड़ी का एक साइड का कड़ा उसके हाथ में फंसा रहा।

हथकड़ी से छूटने पर वह हाथ में फंसे कड़े को लेकर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार बदमाश के भागने का पता चलने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत पुलिस टीमें बनाकर फरार बदमाश की तलाश में लगाई। पुलिस ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद नंदपुरी बाजार से धर-दबोचा।

पूछताछ में सामने आया है कि वह हाथ में फंसे हथकड़ी के कड़े को कटवाने के लिए अपने छिपने के ठिकाने से बाहर निकला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने का केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here