जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में थानेदार बनकर बीच रोड पर एक बाइक सवार को पीटने का मामला सामने आया है। बाइक से टक्कर मारने पर बदतमीज बोलने पर उसके साथ मारपीट की गई। बचाने आए लोगों को पुलिस स्टाफ होने की बताकर धमकाया। पीड़ित ने इस सम्बंध में मामला दर्ज करवाया है।
हेड कांस्टेबल नवल सिंह ने बताया कि गलता गेट के गालव नगर निवासी प्यारेलाल वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है और वह घर से बाइक पर ऑफिस जाने के लिए निकले थे। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे रोड क्रॉस करते समय एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने पर बदतमीज बोलकर वह आगे चले गए।
गुस्साए युवक बाइक खड़ी कर उससे झगड़ा करने लगा। हाथ में लगे हैलमेट से बीच रोड पर उसके साथ मारपीट करने लगा। लोगों के बीच-बचाव करने आने पर धमकाया कि वह पुलिस स्टाफ में है और कहा कि उनके बीच में मत बोलो। खुद को थानेदार बताकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इस संबंध में थाने में पीड़ित ने अनजान बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
युवक से मोबाइल छीन ले गया बाइक सवार बदमाश
रामनगरिया थाना इलाके में पता पूछने के बहाने बाइक सवार बदमाश एक युवक से मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पर्ल डी विला रामनगरिया निवासी किशोर सक्सेना ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके बेटे से एक बाइक सवार ने पता पूछा तो उसने मना कर दिया। इस पर बाइक सवार ने बात करने के लिए मोबाइल मांगा। नहीं देने पर आरोपी जबरन उससे मोबाइल छीनकर ले गया।
घटना सरयू महल गार्डन के पास की है। इस पर पीड़ित ने घर पर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजनों ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।