मुरलीपुरा के वार्ड 15 में डेढ़ करोड़ रुपए की सड़कों का कार्य शुरू

0
231
Road work worth Rs 1.5 crore started in ward 15 of Murlipura
Road work worth Rs 1.5 crore started in ward 15 of Murlipura

जयपुर। उप मुख्यमंत्री एवं विद्याधरनगर विधानसभा विधायक दीया कुमारी की अनुशंषा पर मुरलीपुरा के वार्ड नंबर 15 में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से डामरीकृत सडक़ निर्माण का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। मुरलीपुरा की रामेश्वरधाम कॉलोनी के माताजी मंदिर वाली गली से इसका शुभारंभ जयपुर नगर निगम गे्रटर की महिला एवं बाल विकास समिति की चैयरपर्सन एवं स्थानीय पार्षद डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने पूजा-अर्चना कर किया।

रामेश्वर धाम कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष अशोक साह ने डॉ. मीनाक्षी शर्मा, समाजसेवी श्रीकांत शर्मा का साफा, दुपट्टा और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। उपस्थित सभी लोगों का भी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर विकास समिति के सभी प्रमुख पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

सभी ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और स्थानीय पार्षद डॉ. मीनाक्षी शर्मा का सडक़ निर्माण शुरू करवाने के लिए आभार जताया। डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि रामेश्वरधाम कॉलोनी में गौड़ विप्र समाज भवन और क्रैब्रिज स्कूल वाली गली में भी डामर की सडक़ बनेगी। विधायक कोष से दीया कुमारी ने तीनों गली की करीब डेढ़ किलोमीटर की सडक़ों के लिए करीब डेढ़ करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है। पीडब्ल्यूडी तीनों सडक़ों का निर्माण 15 दिन में कर देगा।

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और स्थानीय पार्षद डॉ. मीनाक्षी शर्मा की मजबूत बॉडिंग के कारण वार्ड 15 में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है। वार्ड की तीन गलियों को छोडक़र शेष सभी में सीमेंटेड और डामर की सडक़ें बनी हुईं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here