जयपुर। कारगिल हीरो कैप्टन अमित भारद्वाज की पुण्यतिथि पर में 26वां रक्तदान शिविर 17 मई को सुबह साढ़े आठ बजे से मालवीयनगर सेक्टर-9 के शहीद अमित भारद्वाज स्मृति पार्क (दशहरा मैदान) में आयोजित किया जाएगा। शहीद अमित भारद्वाज मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा होंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग कैप्टन अमित भारद्वाज के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि देंगे। इस मौके पर कैप्टन अमित भारद्वाज के माता-पिता सहित अन्य परिजन भी उपस्थित रहेंगे।
4 जाट बटालियन के कैप्टन अमित भारद्वाज 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान काकसर में घुसपैठियों के खिलाफ एक बचाव अभियान के दौरान अद्वितीय साहस दिखाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके नाम पर पुल का नामकरण किया गया है। कैप्टन अमित भारद्वाज का जन्म 4 मार्च, 1972 को जयपुर में हुआ था।