एब्डोमिनल कैंसर डे 19 मई को: 18 मई को 25 से अधिक शहरों में होंगी मल्टीसिटी वॉक

0
132
Abdominal Cancer Day on May 19
Abdominal Cancer Day on May 19

जयपुर। 19 मई को एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के तत्वाधान में वैश्विक स्तर पर एब्डोमिनल कैंसर डे ‘माय हेल्थ माय रेस्पोंस्बिलिटी” स्लोगन के साथ मनाया जायेगा जिसका मुख्य आयोजन 19 मई को लाइव ग्लोबल कन्वर्सेशन के साथ पेनल डिस्कशन के रूप में होगा जिसमे कोलोरेक्टल कैंसर के बारे में जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेण्टर में विशेष चर्चा की जाएगी, साथ ही एक दिन पूर्व 18 मई को 25 शहरो में कर्टन रेसर इवेंट के रूप में मल्टी सिटी वाक का आयोजन किया जायेगा जिसमे बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।

एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट द्वारा फोर्टिस हॉस्पिटल और आईआईईएमआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित होने वाले एब्डोमिनल कैंसर डे की टी शर्ट और टैग लाइन का विमोचन किया गया जिसमे एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के फाउंडर एवं एब्डोमिनल कैंसर डे के संस्थापक डॉ संदीप जैन, फोर्टिस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष अग्रवाल, आईआईईएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट के निदेशक मुकेश मिश्रा, कार्य्रकम के समन्वयक एडवोकेट कमलेश शर्मा, सीडार्ट की निदेशक डॉ प्रमिला संजय, जयपुर रनरस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया उपस्थित रहे।

एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के फाउंडर एवं एब्डोमिनल कैंसर डे के संस्थापक डॉ संदीप जैन ने बताया की मुख्य आयोजन 19 मई को होगा जिसमे लाइव ग्लोबल कन्वर्सेशन के साथ पेनल डिस्कशन में इस बार चर्चा का मुख्य बिंदु कोलोरेक्टल कैंसर होगा जिसमे एक्सपर्ट पैनलिस्ट, के रूप मै डॉ एस एस शर्मा. डॉ अजय बापना, डॉ रुपेश पोकरना, डॉ राम डागा, डॉ कमल किशोर शामिल होंगे साथ ही ये ग्लोबल लेवल पर लाइव होगा जिसमे लोग अपने प्रश्न उत्तर कर सकेंगे।

डॉ संदीप जैन ने कहा की “अगर हम अपनी अनियमित जीवनशैली में सुधार करें और पेट से जुड़ी समस्याओं को समय पर डॉक्टर को बताएं, तो पेट के कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है। इसके साथ ही कैंसर की पहचान शुरूआती चरण में हो सकती है और उसका सही इलाज समय पर किया जा सकता है।”

आईआईईएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट के निदेशक मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस बार की थीम ‘माय हेल्थ, माय रेस्पोंसिबिलिटी’ है जिसका उद्देश्य लोगों में अपनी बीमारियों के प्रति खुद सक्रिय होकर अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के प्रति जागरूक करना है। 18 मई कर्टेन रेसर इवेंट के रूप में को 25 से अधिक शहरों में एबीसीडी मल्टीसिटी वॉक होंगी , जयपुर में यह हेरिटेज वाल्क सुबह 6.15 बजे जलेबी चोक से शुरू होकर सिटी पेलेस, जंतर मंतर, आतिश मार्किट, त्रिपोलिया गेट, चौडा रास्ता, हवामहल होते हुए वापस जलेबी चोक पर समाप्त होगी।

फोर्टिस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष अग्रवाल ने कहा ”एब्डोमिनल कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान और शराब के सेवन से परहेज जरूरी है, क्योंकि ये आदतें पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाकर कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती हैं। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इस जोखिम को कम किया जा सकता है।”

क्या है एब्डोमिनल कैंसर:-

एब्डोमिनल कैंसर में वे कैंसर शामिल होते हैं जो पेट (एब्डोमेन) के भीतर मौजूद विभिन्न अंगों को प्रभावित करते हैं। आमतौर पर कैंसर (गैस्ट्रिक), लिवर, पैंक्रियाटिक, कोलन और रेक्टल, गॉल ब्लैडर, ओवेरियन, पेरिटोनियल, किडनी और छोटी आंत के कैंसर एब्डोमिनल कैंसर की श्रेणी में आते हैं। हर प्रकार के कैंसर के लक्षण, निदान और उपचार अलग-अलग होते हैं। जागरूकता, समय पर पहचान और नियमित जांच से न केवल इन कैंसर का जल्दी पता लगाया जा सकता है, बल्कि प्रभावी उपचार के माध्यम से इनसे निजात भी पाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here