पांच दिव्यांगों के सामूहिक विवाह का आयोजन

0
280

जयपुर। पांच दिव्यांग जोड़ों का विवाह आदर्श नगर के गीता भवन और खालसा हेरिटेज कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। दिव्यांग उत्थान फाउंडेशन तत्वावधान में और प्रांतीय विशेष शिक्षा सेवा संघ के सहयोग से यह विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया ।

फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक नरेंद्र लखी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत रविवार सुबह स्वागत और रस्मों से हुई । बैंड की सुमधुर ध्वनियों पर बारातियों ने खूब नृत्य किया ।भगवान भुवन भास्कर और अग्नि देव की साक्षी में प्रातः 10 बजे विद्वान पंडितों के द्वारा सनातन धर्म पद्धति से सभी युगलों के फेरे करवाए गए ।फेरों के समय दुल्हनों की माताओं के खुशी से आंसू छलक उठे ।फेरों के पश्चात सभी जोड़ों ने कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ ली । सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी ।

फाउंडेशन के सी ई ओ महेश रिझवानी ने बताया कि फेरों के पश्चात आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया ।सरदार अजय पाल सिंह,रवि नैय्यर ,उद्योगपति मोहन सुखानी ,समाजसेवी डॉ .हरि राम मीणा ,नारायण दास नाज़वानी,गिरधारी मनकानी ,प्रमोद नावानी सहित अनेक समाज बंधुओं ने नवयुगलों को आशीर्वाद दिया ।

सरदार अजयपाल सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम सब सौभाग्य शाली हैं कि इस विवाह आयोजन के साक्षी बने ।यह दुल्हनें लक्ष्मी ,सरस्वती और दुर्गा स्वरूप हैं ।इस तरह के आयोजन समाज की एकता को बढ़ाते हैं ।

निदेशक बाबू लाल मीणा ने बताया कि सभी युगलों को 125 से अधिक उपहार दिए गए।जिनमें स्वर्ण मंगलसूत्र ,नाक की लोंग ,चांदी की अंगूठी ,फ्रिज ,कलर टीवी ,अलमारी ,ड्रेसिंग टेबल ,गैस चूल्हा ,मिक्सी ,सीलिंग फैन ,कपड़े सहित कई घरेलू उपयोग की वस्तुएं दी गई ।यह सभी वस्तुएं समाजबंधुओं और भामाशाहों ने उपलब्ध कराई हैं ।

करौली निवासी लोकेश मीणा का विवाह करौली की ही नीरी मीणा से हुआ ।भरतपुर निवासी देशराज ने झाड़खंड निवासी अमृता सरकार की मांग में सिंदूर भरा ।करौली के केसरी नंदन ने बोकारो झाड़खंड निवासी उर्मिला कुमारी के गले में वरमाला डाली ।

विदिशा मध्यप्रदेश निवासी आशीष व्यास का पाणिग्रहण संस्कार शाजापुर मध्यप्रदेश की कल्पना भावसार से हुआ।जहानाबाद बिहार के शक्ति कुमार चौधरी पटना बिहार निवासी रीतकुमारी संग फेरे ले कर एक दूसरे के हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here