जयपुर। सीकर रोड स्थित रामेश्वर गार्डन में शाम पांच बजे से श्री श्याम भजनामृत सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें श्री श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। रंग-बिरंगी लाइट और विभिन्न तरह के फूलों से श्री श्याम दरबार का श्रृंगार कर बाबा को फूल बंगले में विराजमान किया गया। जिसके पश्चात बाबा के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गई। इस भजनामृत सत्संग में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस भजनमृत सत्संग में भजन मंडली ने अपनी मधुर वाणी सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणों हो भजन पर सभी भक्तगणों ने बाबा श्री श्याम को रिझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम आयोजन शंकर झालानी और शंकर लाल नाटाणी ने बताया कि महाआरती के बाद पुष्प और इत्र वर्षा की गई । कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।