गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने फीता काटकर किया नवनिर्मित संस्कृति भवन का लोकार्पण

0
296
Minister of State for Home Jawahar Singh Bedham inaugurated the newly constructed Sanskriti Bhavan by cutting the ribbon
Minister of State for Home Jawahar Singh Bedham inaugurated the newly constructed Sanskriti Bhavan by cutting the ribbon

जयपुर। एमपीएस प्रताप नगर के रुद्राक्ष सभागार में एमपीएस संस्कृति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम,उद्योगपति व समाजसेवी राजकिशोर मालपानी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर माहेश्वरी शिक्षा समिति के अध्यक्ष केदार मल भाला,उपाध्यक्ष बजरंग लाल बाहेती, महासचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी, कोषाध्यक्ष सीए अनिल शारदा, विद्यालय के मानद सचिव सीए गणेश बांगड़, विद्यालय के भवन मंत्री अजय सारड़ा एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया।

ईसीएमएस के अध्यक्ष केदार मल भाला द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। महासचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी ने ईसीएमएस की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अतिथियों को शिक्षा समिति की व्यापक व दूरगामी सोच से परिचित कराया। विद्यालय के मानद सचिव सीए गणेश बागड़ द्वारा संस्कृति विद्यालय का विजन और मिशन प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों को विद्यालयी शिक्षा के साथ संस्कारों, परंपराओं और जीवन मूल्यों से जोड़ने का विश्वास प्रदान किया गया।

विद्यालय के भवन मंत्री अजय सारडा ने संस्कृति विद्यालय के भवन निर्माण की संपूर्ण यात्रा का विवरण प्रस्तुत कर भवन निर्माण से जुड़े सभी सक्रिय कारकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रकट किया। कार्यक्रम में अतिथि जवाहर सिंह बेढम द्वारा विद्यालय परिवार को नवीन शिक्षा केंद्र के उद्घाटन के लिए बधाई दी गई और कहा कि यह समारोह केवल एक इमारत के उद्घाटन का नहीं बल्कि ज्ञान, संस्कृति, संस्कार और भविष्य के निर्माण की नींव रखने का प्रतीक बनेगा।

राज किशोर मालपानी ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय न केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। इस भव्य उ‌द्घाटन समारोह के अवसर पर संस्कृति भवन निर्माण से जुड़े सक्रिय कारकों को अतिथियों व शिक्षा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here