पुलिस के साथ मिलीभगत कर बिल्डर ने साफ किया घर से सामान

0
129

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक बिल्डर द्वारा पुलिस से मिलीभगत कर मकान से सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडिता रिया अग्रवाल ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में बताया कि वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर में रहती है।

मुहाना थाना इलाके में हाज्यावाला गांव के पास गणपति नगर कॉलोनी के विलाज में अप्रैल-मई 2024 से निवास करती थी। यहां उनके परिचित जीत विक्रम सिंह ने दो विला 27 और 29 नंबर खरीदे थे। जीत विक्रम सिंह की मौखिक सहमति से रिया अग्रवाल परिवार सहित विला नंबर 29 में रहती था।

उनके पति ने विला मालिक को कुछ रकम दी गई थी, जिससे उसने कॉलोनी में बिल्डर देवेंद्र सिंघल से दो विला खरीद लिए थे। तय हुआ था कि भविष्य में इन विलाज को बेचने से जो फायदा होगा। उसमें से रकम के हिसाब से प्रॉफिट मिल जाएगा और तब तक आप यहां रह सकते हैं। इसी रकम के बदले तब तक आप यह बिना किसी भुगतान के निवास कर सकते हैं। ऐसे में बतौर विश्वास के लिए मुझे यहां परिवार सहित रहने दिया गया था।

रिया अग्रवाल ने बताया कि पिछले 10 अप्रैल शाम को वे परिवार सहित किसी काम से गुरुग्राम गए थे। पीछे से बिल्डर देवेन्द्र सिंघल, महिपाल चौधरी और पुलिस थाना मुहाना के कुछ पुलिसकर्मियों ने मिलकर मेरे रहवासशुदा घर विला नंबर-29 का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए।

तीन मंजिला विला में से सभी चार बेडरूम का सामान, बाइक, ज्वेलरी, कैश, बच्चे का कम्प्यूटर, बुक्स, कपड़ों समेत सारा सामान चुरा लिया। इसकी जानकारी मिलने पर पीडिता ने पुलिस कंट्रोल नंबर 100 व 112 कॉल किए, पुलिस भी मौके पर आई। वहां से थाना मुहाना पहुंच कर शिकायत दी। पर वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद इसकी जानकारी जयपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी दी।

इस घटना की एक माह से भी अधिक समय बीत चुका, पर आज तक पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई। बल्कि महिला और उसके परिवार को ही डराया धमकाया जा रहा है। महिला की गुजारिश है कि उसके घर से जो सामान चोरी किया गया, वह सम्मान लौटाया जाए और नुकसान की भरपाई कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here